विश्वकप श्रंखला में 16/06/2019 को खेला जाने वाला मैच इण्डिया/ पाकिस्तान के बीच खेला जाना है । सबसे पहले आज की कुण्डली की बात कर लेते हैं तो ऐसा लग रहा है कि आज के ग्रहों का समर्थन दोनो टीमों को बराबर है। ऐसे मे बहुत जरूरी है कि दोनों टीमो के कप्तान और मुख्य खिलाडियो की ग्रह दशाओ पर नजर डाल दी जाय ।
सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान की तो कप्तान की ग्रह दशा कमजोर जरूर है लेकिन साथी खिलाडियो की ग्रह दशा का समर्थन मिलता दिख रहा है । वही दूसरी ओर भारत की पूरी टीम की ग्रह दशाये आज मजबूत स्थिति मे दिख रही है। अर्थात ये कह सकते हैं कि मैच कडे मुकाबले वाला रहेगा । यदि आज के मैच मे कुछ रिकोर्ड बनते हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। मैच रोमांचक रहेगा और दर्शकों का भी भरपूर मनोरजन होगा। उतार चढाव के इस मुकाबले मे आखिर मे भारत बाजी मारने मे कामयाब हो सकता है।