गोवर्धन पूजा सोमवार 28 अक्टूबर 2019
महत्व– अधिकतर गोवर्धन पूजा का दिन दीवाली पूजा के अगले दिन पड़ता है ऐसा कहा जाता है कि इस दिन को भगवान श्री कृष्ण द्वारा इन्द्र देवता को पराजित किया था, इसी उपलक्ष्य में इस त्योहार को धूम धाम से मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है। इस दिन गेहूँ, चावल जैसे अनाज, बेसन से बनी कढ़ी और पत्ते वाली सब्जियों से बने भोजन को पकाया जाता है और भगवान कृष्ण को अर्पित किया जाता है।
पूजा विधि- गोबर्धन पूजा के दिन पालतू पशु जैसे गाय-बैल आदि पशुओं को स्नान कराके उनके सींन पर तेल आदि लगाया जाता है । धूप-दीप, चंदन तथा फूल माला पहनाई जाती और उनका पूजन किया जाता है। खास अनाज को पकाकर उन्हे खिलाया जाता है और साथ में गौमाता को मिठाई भी खिलाते हैं। कई जगह गोबर से गोवर्धन की आकृति बनाकर उसके समीप भगवान श्री कृष्ण की फ़ोटो रखकर गाय तथा ग्वाल-बालों की रोली, मौली, धूप, दीप, चन्दन, चावल, फूल आदि से पूजन किया जाता है । अन्त में आरती उतारते हैं और फ़िर परिक्रमा की जाती है।
पूजा मुहूर्त: दोपहर 03:26 मिनिट से शाम 05:40 मिनिट तक अवधि – 02 घण्टे 14 मिनट्स