25 जून 2020 को दोपहर 12 बजकर 18 मिनिट पर भौतिक सुख साधनों के प्रतीक शुक्र ग्रह मार्गी हो गये हैं और इसी के साथ आर्थिक उन्नति का द्वार खुल गया है।
जिन जातकों को आर्थिक समस्या का बडे स्तर पर सामना करना पड रहा था ये उनके लिये एक बडी उम्मीद की किरण है।
अत: निश्चित तौर पर शुक्र ग्रह के मार्गी होने से सभी राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा ।
कुछ राशि के जातकों के नौकरी-व्यापार और मान-सम्मान में वृध्दि होगी तो कुछ को मकान वाहन आदि का सुख मिलेगा।
इसके अलावा शिक्षा साक्षात्कार और प्रेम सम्बन्धों की सफ़लता के लिये भी शुक्र की भूमिका रहेगी।
हम यहां पर सामान्य फ़ल बता रहे हैं परन्तु बहुत हद तक ये निर्भर करता है
कि आपकी कुण्डली में शुक्र ग्रह किस आर्थिक उन्नति स्थिति में और किस भाव में विराजमान हैं। अपनी कुण्डली का निजी तौर पर विश्लेषण कराने के लिये आप हमें किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं।
हमारा फ़ोन नम्बर है 85 8800 9900 और इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट www.StarsTell.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[emaillocker id=”3394″]
मेष राशि
के जातकों के लिये शुक्र के मार्गी होने से अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। जहां एक ओर आर्थिक पक्ष मजबूत होता दिख रहा है
वहीं दूसरी ओर बडे पद और प्रतिष्टा की प्राप्ति भी सुनिश्चित है। परिवार की तरफ़ से सुखद समाचार मिलेगा ।
वृषभ राशि
के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, अत: राशि स्वामी के मार्गी होने से अभी तक चल रही सभी नकारात्मक चीजें सकारात्मक दिशा की ओर चलने लगेंगी।
नौकरी व्यापार से लाभदायी समाचार मिलेगें और पुराने निवेश लाभ के साथ सामने आ सकते हैं। कुछ अच्छे लोग आपके साथ काम करने का प्रस्ताव दे सकते हैं
आप उन्हें सावधानी और शर्तों के साथ स्वीकार कर सकते हैं। प्रशासन की तरफ़ से भी लाभ के संकेत है और अपनी जान पहचान का फ़यदा उठाने में भी आप कामयाब रहेगें।
मिथुन राशि
आपके लिये शुक्र का मार्गी होना खर्चे का संकेत देता है आप भोग विलास की चीजों पर खूब खर्च करना चाहेगे, जिसके चलते हाथ तंग रह सकता है ।
परन्तु देश विदेश से लाभ कमाने के शुभ अवसर भी आपके सामने आयेगें। ऐसे कार्य जो विदेश से सम्बन्धित हो
और लम्बे समय से रुके हुये हों उनके शुरु होने का समय आ गया है। मन को एकाग्र करने की जरूरत होगी।
कर्क राशि
आपके लिये शुक्र के मार्गी होने से जहां आर्थिक उन्नति सम्बृध्दि के द्वार खुलेगें वहीं दूसरी ओर घर परिवार के बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग आपको प्राप्त होगा ।
शिक्षा साक्षात्कार के लिये भी ये समय अनुकूल कहा जा सकता है। निजी सम्बन्धों में भी सुधार होगा।
सिंह राशि
शुक्र ग्रह के मार्गी होने से आपके रुके हुये कार्यों को गति मिलने वाली है पूर्व में बनाई गई योजनाओं को आप आसानी से लागू कर पायेंगे । आर्थिक उन्नति आप अपने अनुभव का लाभ उठाने में कामयाब रहेगें।
साथ ही ये उचित समय हो सकता है जब आप अपने काम का विस्तार भलि-भांति कर सकेंगे।
अत: आपको समय का लाभ उठाना चाहिये।
कन्या राशि
शुक्र का मार्गी होना आपके लिए शुभ संकेत है। जहां एक ओर धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढेगी वही सामाजिक कार्यों में भी बढ चढ कर हिस्सा ले पायेगें।
समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी और लोग आपसे सलाह लेना पसन्द करेंगे । नौकरी व्यापार की स्थिति पूर्व से आर्थिक उन्नति बेहतर होती चली जायेगी।
नई योजनाओं के शुभारम्भ करने के लिये ये एक अच्छा समय हो सकता है।
तुला राशि
आपकी राशि के स्वामी होकर शुक्र आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर शारीरिक परेशानियों की ओर इशारा करता है।
अत: आपके लिये सावधानी अपेक्षित है।
अन्य चीजें यथावत चलेंगी लेकिन परिणामों के देरे से आने के लिये आप परेशान न होकर धैर्य और संयम से काम लेंगे तो बेहतर होगा।
वृश्चिक राशि
शुक्र का मार्गी होना आपके लिए अच्छा संकेत है इसके प्रभाव से निजी जिन्दगी में चल रही समस्यायें खत्म होंगी और अविवाहितों के लिये शुभ समाचार मिलेंगे।
नौकरी -व्यापार की स्थिति भी पहले से बेहतर सुधार देखा जा सकेगा। साथ ही साझेदारी में काम करने वालों को नये अनुबन्धों की प्राप्ति होगी।
धनु राशि
आपके लिये शुक्र का मार्गी होना मिला-जुला फ़ल देने वाला रहेगा और सभी चीजे यथावत चलती रहेंगी। मित्र के रूप में शत्रुओं को पहचानने का प्रयास आपको स्वयं ही करना होगा ।
दूसरों के कार्यों में रुचि न लें और ना ही किसी से झूठा वादा करें। समय के साथ सभी चीजें यथावत व्यवस्थित होती चली जायेंगी।
मकर राशि
आपके लिये शुक्र ग्रह के मार्गी होने से वर्तमान परिस्थितियों में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।
शिक्षा-साक्षात्कार और सन्तान पक्ष की तरफ़ से सुखद समाचार मिलने की उम्मीद की जा सकती है ।
प्रेम प्रसंगों को नया मोड मिल सकता है। विरोधी चाहकर भी आपके काम में अडचन नहीं डाल पायेगें और आपका सम्मान बरकरार रहेगा।
ये कह सकते हैं कि चिन्तायें पहले से कम होंगी।
कुंभ राशि
आपके लिए शुक्र ग्रह का मार्गी होना लाभदायक सिध्द होगा। भौतिक सुख साधनों पर खुलकर खर्च कर पायेगें यदि कोई प्रोपर्टी सम्बन्धि विवाद पहले से चल रहा हो
उसके भी सुलझ जाने की ओर ग्रह इशारा कर रहे हैं।
अपने काम का विस्तार करने के लिये नई योजनायें आपके मन में आयेगी और आप उनको बेहतर तरीके से लागू कर पायेगें।
स्वास्थ्य की ओर आपको ध्यान देने की जरूरत है।
मीन राशि
आपकी राशि के लिये शुक्र ग्रह का मार्गी होना आपके मनोबल और पराक्रम में वृध्दिकारक होगा। आप दिल लगाकर रुचि के साथ काम कर पायेगें।
घर के छोटे-बडे सदस्यों का सहयोग आपको प्राप्त होगा।
सामाजिक मामलों में आपको सतर्कता से काम करना होगा और क्रोध पर नियन्त्रण रखने की सलाह है।
[/emaillocker]